केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री की रिसर्च फेलो (पीएमआरएफ) योजना को लागू करने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी. इसके तहत देश के शीर्ष 3000 बीटेक ग्रेजुएट को आईआईटी और आईआईएससी में पीएचडी की पढ़ाई के लिये अनुदान दिया जाएगा. मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंजूरी दी.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पहली बार कोई हिंदू महिला राजनीति में इतिहास रचने की तैयारी में है। सिंध प्रांत के थार में रहने वाली कृष्णा कुमारी को पाकिस्तान पीलुल्स पार्टी ने सीनेच चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है। अगर कृष्णा कुमारी जीत जाती हैं तो ऐसा पहली बार होगा जब कोई हिंदू महिला पाकिस्तान में सीनेट पद पर आसीन होगी।
यह कहानी एक ऐसी मां की है, जिसके जज्बे से टकराकर देश का कानून टूट गया और बदल गए पासपोर्ट से जुड़े नियम-कायदे। बात हो रही है मुंबई की रहने वालीं जारिया पटानी की। जिनके संघर्षों की दास्तां पढ़कर हर महिला को अपने हक के लिए लड़ाई छेड़ने की प्रेरणा मिलेगी। जारिया की कोशिश से कौन से कानून टूटा और पासपोर्ट का कौन सा नियम बदला, यह जानने से पहले हमें इस महिला के संघर्ष की कहानी जाननी चाहिए। बात कई बरस पहले की है, जब जारिया महज 19 साल की थी और मुंबई में रहती थी। जारिया का परिवार जिस बिल्डिंग में रहता था, उसी में एक लड़का भी रहता था, जिसकी उम्र तब जारिया से सात साल ज्यादा थी
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' ने रिलीज के 12वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के दूसरे सोमवार की कमाई मिलाकर फिल्म का अब तक का कलेक्शन 400 करोड़ पार हो चुका है. जिस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उससे साफ है कि जल्द ही 'पद्मावत' 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. आमतौर पर बॉक्स ऑफिस पर तीनों खान (आमिर, सलमान और शाहरुख खान) की फिल्मों का दबदबा रहा है. 'खान्स' की फिल्में और 'बाहुबली 2' को छोड़ 'पद्मावत' पहले ऐसी फिल्म हैं, जिसने 400 करोड़ के क्लब में एंट्री की है.
श्रीनगर। कुछ दिन की खामोशी के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने एकबार फिर जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर रविवार को गोलाबारी की। इसमें गुड़गांव निवासी कैप्टन कपिल कुंडू समेत चार जवान शहीद हो गए। हमले में दो नाबालिग समेत चार लोग घायल हो गए। भारतीय सेना ने भी पाक की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया।
राजस्थान में सोमवार (पाँच फ़रवरी) को संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई है। जोधपुर में इस मामले की सुनवाई कर रहे हाईकोर्ट के जज संदीप मेहता को पद्मावत दिखाई जाएगी। हाई कोर्ट फिल्म के दो मुख्य कलाकारों के खिलाफ दर्ज करायी गयी शिकायत पर सुनवाई चल रही है। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को पूरे देश में रिलीज हुई थी। राजस्थान के संगठन राजपूत करणी सेना ने फिल्म के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन किए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 166 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं।
2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में लगी मोदी सरकार को गठबंधन में शामिल आंध्र प्रदेश की तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) से झटका लग सकता है। गुरुवार (1 फरवरी) को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में सरकार का पूर्णकालिक बजट पेश किया, जिसके बाद टीडीपी की तरफ से भारी निराशा जताई गई थी। अब एक बार फिर शुक्रवार (2 फरवरी) को टीडीपी ने बजट के विरोध में सरकार से गठबंधन तोड़ने के संकेत दिए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने अपने सांसदों को फोन कर निर्देश दिया था कि वे संसद में केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं ताकि आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय न हो सके।
बात चाहे फिल्म बाजीराव के लिए सिर मुंडवाने की हो या फिर पद्मावत' में गुस्सैल किरदार अलाउद्दीन का रोल निभाने की, रणवीर सिंह ने अपने रोल के साथ हमेशा पर्दे पर न्याय किया है। 'पद्मावत' की सफलता के बाद एक बार फिर रणवीर ने अपनी अगली फिल्म के लिए कमर कस ली है।
डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म 'गली ब्वॉय' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के साथ लीड रोल निभाते नजर आएंगे। खास बात यह है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह एक स्ट्रीट ब्वॉय का रोल निभाने वाले हैं।
नई दिल्ली : लोकसभा में बजट 2018 के भाषण के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राष्ट्रपति, उपराट्रपति और राज्यपाल का वेतन बढ़ाने का ऐलान किया. नए प्रस्ताव के बार राष्ट्रपति का वेतन 5 लाख रुपए, उपराष्ट्रपति का 4 लाख रुपए और राज्यपाल का वेतन 3.5 लाख रुपए होगा. इस दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि सांसदों का भी वेतन भी बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर पांच साल में सांसदों के भत्ते बढ़ाए जाएंगे.
'पद्मावत' की कुल कमाई 129 करोड़ के करीब है, मजेदार बात है कि इनमें से 29 करोड़ तो केवल 12 थिएटर्स से आए हैं। बड़ी बात यह है कि ये रकम भारत के थिएटर्स से मिली है।
संजय लीला भंसाली की इस विवादित फिल्म को 12 IMAX थिएटर्स में भी रिलीज किया गया है। यह पहली बार हुआ है जब कोई भारतीय फिल्म IMAX 3D में रिलीज हुई है। IMAX कॉर्पोरेशन और वायाकॉम 18 ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए यह कहा है कि इस फिल्म ने वीकेंड तक रिकॉर्ड 461000 डॉलर की कमाई की है।